नई दिल्ली, 16 जुलाई। एफआईएमटी कालेज ने आज राघोपुर गांव का दौरा किया और वहां की समस्याओं को जाना। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित उन्नत भारत अभियान के तहत ग्रामीण परियोजना पर एफआईएमटी कालेज ने पांच गांवों दौलतपुर, झटीकरा, राघोपुर, बडूसराय और सलाहपुर को गोद लिया है।
अभियान की शुरुआत करते हुए एसिस्टेंट प्रोफेसर रेनु के नेतृत्व में एसिस्टेंट प्रोफेसर जितेंद्र यादव समेत 14 छात्रों ने आज राघोपुर गांव का दौरा किया। इस अभियान के तहत पूरे भारत देश के सभी गांवों को शिक्षित, सक्षम, आत्मनिर्भर, स्वच्छ, स्वावलंबी और संपन्न बनाने की योजना को सार्थक बनाने की दिशा में एफआईएमटी कालेज ने पांच गांव के सर्वांगीण विकास दिशा में प्रशंसनीय पहल की है।
इस अभियान का नेतृत्व कर रही एसिस्टेंट प्रोफेसर रेनु के अनुसार कालेज की टीम को दौरे के दौरान पता चला कि दिल्ली देहात में बसे रघुपर गांव अनेक मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है जिनमें जल आपूर्ति न मिलना, टूटी-फूटी गलियां, अस्पताल-डिस्पेंसरी जैसी समस्याओं के साथ कोई स्कूल भी नहीं होना शामिल है।