शिक्षक ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई, अस्‍पताल में भर्ती

472

बालीचौकी (मंडी), 4 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के तहत आने वाली तहसील बालीचौकी के सेरी बटवाड़ा स्कूल के एक छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पिता की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।। मामला शनिवार का है। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद छात्र को खून की उल्टियां होने लगीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार छात्र का इलाज मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद पिता शिवराम ने औट पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि उसका बेटा बटवाड़ा स्कूल में पढ़ता है। शनिवार को एक अध्यापक ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे खून की उल्टियां शुरू हो गईं। हालत खराब होने पर बेटे को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता मंगल चौधरी ने समर्थकों समेत थामा आप का दामन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here