चंबा, 2 जुलाई। चंबा जिले के विकास खंड मैहला में जिला परिषद अधिकारी और कर्मचारी महासंघ मैहला द्वारा 25 जून से जारी कलम छोड़ो हड़ताल का राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के चंबा जिले के जिलाध्यक्ष रमेश शर्मा और चंबा ब्लाक के ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार ने आज समर्थन किया।
रमेश शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की समस्त पंचायतों में 90 प्रतिशत कर्मचारी जिला परिषद कैडर से ही है। जिनका करीब 22 साल की सेवा अवधि पूर्ण करने उपरांत ग्रामीण विकास अथवा पंचायती राज विभाग में विलय नहीं किया जा रहा है, जोकि इन समस्त कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है। जिला परिषद के यह समस्त कर्मचारी गण हिमाचल प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त विकासात्मक कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाते हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि जिला परिषद के अधीन नियुक्त विभिन्न श्रेणियों के समस्त कर्मचारी (पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ आशुलिपिक, लेखापाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेवादार इत्यादि) कुल 4700 कर्मचारीयों को ग्रामीण विकास अथवा पंचायती राज विभाग में विलय करें।