भोटा (हमीरपुर), 29 जून। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वह घर का इकलौता चिराग था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा ग्राम पचांयत सौर के पास हुआ। भोटा पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान चलाने वाला विनोद कुमार (30) पुत्र जयकिशन निवासी गांव ठमाणी चम्बियालां जब सौर की तरफ से स्कूटर पर सवार होकर ठमाणी चम्बियालां की तरफ जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर से स्कूटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराया और विनोद की मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची भोटा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
सीएम ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी