शिमला, 21 जून। हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान भूपेंद्र सिंह (बॉबी) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिमाचल प्रदेश सचिवालय की बड़ी शाखाओं का विभाजन करके उनमें विभिन्न पदों का सृजन करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करके कर्मियों को शीघ्र एरियर जारी करने, भत्तों का फिर से निर्धारण करने, केंद्र सरकार की तर्ज पर जनवरी माह से 3 फीसदी महंगाई भत्ते की किश्त जारी करने और हिमाचल प्रदेश कार्मिक विभाग के 3 जून को जारी कार्यालय ज्ञापन जिसमें कर्मचारियों को अपने पूरे सेवाकाल में मात्र दो बार ही या पांच साल की अवधि (जो पहले हो) तक ही किसी कार्यकारिणी/संगठन का पदाधिकारी/सदस्य रह सकता है के बारे में उल्लेख किया गया था। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उनकी मांगों को ध्यान से सुनने के बाद उनको जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिधिनिमडल में वरिष्ठ उप-प्रधान चानण मेहता, महासचिव महेश कुमार, उप प्रधान राजेंद्र सिंह
(मियॉ), संयुक्त सचिव महेंद्र सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विजय कुमार, मनोज शर्मा, कुलदीप सिंह और रक्षित कुमार भी शामिल थे।