रैली से चंबा के अनछुए पर्यटन स्थलों को उजागर करने में मिलेगी मदद

526

चंबा, 18 जून। हिमाचल प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने बैरागढ़ में चलो चम्बा अभियान के तहत रैली ऑफ चंबा के तीसरे दिन सुपर स्टेज पांच के तहत रैली के वाहनों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज रैली ऑफ चम्बा के वाहन प्रसिद्ध चुराह घाटी और प्रसिद्ध 14500 फीट ऊंचे साच पास से गुजरते हुए जनजातीय उपमंडल पांगी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी सुपर स्टेज 5 के तहत बैरागढ़ से भूत ग्राउंड तक 31.91 किलोमीटर के रोमांचकारी सफर का आनंद लेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि वे अपना बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि इसके बाद भूत ग्राउंड से किलाड़ तक वाहनों की सामान्य गति से चलेंगे। इसी तरह सुपर स्टेज छह अंतिम प्रतिस्पर्धा होगी जिसमें रैली किलाड़-1 से सुराल भटोरी तक चलेगी। इसके तहत रैली के वाहन 24.59 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस रैली ऑफ चम्बा के आयोजन से चंबा जिले के अनछुए पर्यटन स्थलों को उजागर करने में मदद मिलेगी और चंबा जिले को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग विशेष पहचान बनाई है।
इस अवसर पर एसडीएम चुराह गिरीश सामरा और तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद भी मौजूद थे।

स्कूल सुबह 7.45 पर खोलने के आदेश निरस्त, पहले की तरह खुलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here