मंडी, 6 जून। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी की प्रवक्ता विप्लव ठाकुर ने बताया कि एसआईएस, पीटीसी शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्डों के 150 पदों को भरने के लिए बेरोजगार युवाओं के साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार का आयोजन 7 जून को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी, 8 जून को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक, 9 जून को उप रोजगार कार्यालय गोहर, 10 जून को उप रोजगार कार्यालय थुनाग, 13 जून को उप रोजगार कार्यालय सुंदरनगर और 15 जून को उप रोजगार कार्यालय बालीचौकी में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरूष उम्मीदवार ही पात्र हैं। योग्यता 12वीं व स्नातक पास तथा आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लंबाई 168 से.मी. से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित निर्धारित तिथियों को सुबह 10 बजे साक्षात्कार के लिए पहुंच जाएं। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।