शिमला, 10 मई। राज्य निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं और नगर निगमों को छोड़ कर अन्य शहरी स्थानीय निकायों की मतदाता सूचियों के अद्यतनीकरण (अपडेट) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला स्तर द्वारा मतदान केंद्र की मैपिंग पूरी करने की तिथि 12 मई निर्धारित की गई है। खंड स्तर द्वारा अनुभाग की मैपिंग 17 मई तक, मतदाता सूची भाग-1 का सत्यापन और मतदाता सूची भाग-2 के निर्वाचकों की मैपिंग 28 मई तक तथा भाग-1 व भाग-2 का एकीकरण 31 मई तक पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 31 मई के बाद प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके उपरान्त आयोग पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों की आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी करेगा।