ये ट्रेनें इस स्टेशन तक रहेंगी निरस्त

512
file photo

बरेली, 3 मई। पूर्व मध्य रेलवे के चोपन स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक कार्य किए जाने के कारण पूर्व में किए गए गाडि़यों के शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन को निम्नवत बढ़ाया जा रहा है।
शार्ट टर्मिनेशन-
– टनकपुर से 4 एवं 6 मई को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी।
– टनकपुर से 3, 5, एवं 7 मई को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
– सिगरौंली से 3, 5 एवं 7 मई को चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी सिगरौंली से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी।
– शक्तिनगर से 4, 6 एवं 8 मई को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन से चलाई जाएगी। यह गाड़ी शक्तिनगर से चोपन के मध्य निरस्त रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here