इस रूट पर विशेष रेल गाड़ी 27 से

806

गोरखपुर, 24 मार्च। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी का संचलन 27 मार्च को काठगोदाम से और 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचलन 30 मार्च को ठाकुरनगर से 1 फेरे के लिए किया जाएगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। सामान्य श्रेणी में यात्रा करने के लिए यात्रीगण अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे।
05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 27 मार्च को काठगोदाम से 10 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 11.10 बजे, किच्छा से 11.47 बजे, बरेली सिटी से 12.10 बजे, बरेली से 13.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, गोरखपुर से 22.35 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.45 बजे, बरौनी से 05.10 बजे, कटिहार से 08.50 बजे, कुमेदपुर से 09.40 बजे, एकलाखी से 10.42 बजे, मालदा टाउन से 11.25 बजे, रामपुर हाट से 13.22 बजे, बोलपुर से 14.37 बजे, बर्द्धमान से 14.47 बजे, दानकुनी से 16.00 बजे तथा कोलकाता से 17.20 बजे छूटकर ठाकुरनगर 19.30 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम विशेष गाड़ी 30 मार्च, 2022 को ठाकुरनगर से 12.30 बजे प्रस्थान कर कोलकता से 15.00 बजे, दानकुनी से 15.45 बजे, बर्द्धमान से 16.52 बजे, बोलपुर से 17.42 बजे, रामपुर हाट से 18.47 बजे, मालदा टाउन से 21.50 बजे, एकलाखी से 22.10 बजे, कुमेदपुर से 23.02 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 00.20 बजे, बरौनी से 03.10 बजे, छपरा से 07.10 बजे, गोरखपुर से 11.25 बजे, लखनऊ से 17.15 बजे, बरेली से 21.52 बजे, बरेली सिटी से 22.07 बजे, किच्छा से 22.40 बजे, लालकुआं से 23.12 बजे तथा तीसरे दिन हल्द्वानी से 00.32 बजे छूटकर काठगोदाम 01.15 बजे पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस गाड़ी में एसएलआरडी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 5 और शयनयान श्रेणी के 8 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर-अमृतसर होली विशेष गाड़ी इस दिन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here