नई दिल्ली, 17 मार्च। भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग की है। फिल्म 1990 में घाटी में कश्मीरी पंडि़तों पर हुए अत्याचारों पर आधारित है।
भाजपा के जिला केशवपुरम के प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉण् आशीष हांडा ने कहा कि केजरीवाल सरकार को दिल्ली में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म 1990 में घाटी में घटित आमनवीय कुकृत्यों पर रोशनी डालती है। इस फिल्म के जरिए ऐसा सच विश्व के सामने आया है, जो आज तक तथाकथित धर्मनिरेपक्ष लोगों ने दबा कर रखा था। फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ घटित सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसे देश के हर नागरिक को जानना जरूरी है। इसलिए भाजपा इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करती है, ताकि इसको ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें और कश्मीरी पंडितों दर्द और उनकी सच्चाई से रू-ब-रू हो सकें।