चंबा, 4 सितंबर। चूड़ी ब्लाक के अंतर्गत् ग्राम पंचायत लुड्डु और बैली में स्वास्थ्य विभाग ने सीरो सर्वेक्षण के तहत लगभग 40 लोगों के सैंपल लिए। सैंपल चूड़ी ब्लाक के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर प्रतीक चंद्रा के नेतृत्व में लिए गए।
सैंपल देने वालों छह साल से 17 साल के बच्चे भी शामिल थे। सीरो सर्वे के दौरान लिए सैंपलों से संक्रामक बीमारियों के संक्रमण को मॉनीटर किया जाता है। इन्हें एंटीबॉडी सर्वे भी कहते हैं। इसमें कोविड-19 के खिलाफ शरीर में पैदा हुए एंटीबॉडी का पता लगाया जाता है। इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत लुड्डु उमा देवी, उप-प्रधान रमेश शर्मा, महिला हेल्थ वर्कर मंजू ठाकुर, फार्मेसिस्ट मनोहर लाल, आशा वर्कर सीमा देवी, आशा वर्कर पिंकी देवी और प्रकाश कुमार भी मौजूद थे।