नई दिल्ली, 23 मई। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। एक सुंदर सी झील के किनारे एक व्यक्ति बैठा है। व्यक्ति के पास खाने का सामान है और वह उसे जीव-जंतुओं को खिला रहा है। आप कहेंगे ये तो सभी करते हैं, इसमें कौन-सी नई बात है। परंतु इस व्यक्ति की तो बात ही सबसे निराली है। गौरैया (छोटी चिड़िया) हो या कछुए सब इस व्यक्ति के पास बिना किसी डर के आ रहे हैं और उसके हाथ से लेकर खाना खा रहे हैं। यह व्यक्ति झील के बीचोंबीच इशारा कर कछुओं को बुला रहा है। कछुए भी बारी-बारी से आ रहे हैं और इस व्यक्ति के हाथ से खाना लेकर अपने दूसरे साथी को आने की जगह दे रहे हैं। वहीं, गौरैया इस व्यक्ति के हाथ से खुद ही खाना ले रही हैं। ये वीडियो ‘इस भरोसे को जीतने के लिए सारी जिंदगी की मेहनत लग जाती हैं’ की टैग लाइन के साथ खूब शेयर हो रहा है। आप खुद उपरोक्त वीडियो को देखें…