रेलवेः पेंशन अदालत 15 दिसंबर को, 20 तक दें आवदेन

747

बरेली, 9 नवंबर। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार संपूर्ण भारतीय रेलवे पर पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के पेंशन संबंधित शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु 15 दिसंबर को ’पेंशन अदालत-2021’ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर भी इस दिन पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। सभी पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर जिस कार्यालय से समापक भुगतान प्राप्त किए थे उस कार्यालय में अपनी पेंशन संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु 20 नवंबर 2021 तक निम्नलिखित विवरण के साथ अपना प्रतिवेदन जमा कर दें।
पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर अपने प्रतिवेदन में आवेदक का नाम, भूतपूर्व कर्मचारी का नाम/पदनाम/कार्य स्थल, भूतपूर्व कर्मचारी की सेवा निवृत्ति/मृत्यु तिथि, पी.पी.ओ. की छाया प्रति, बैंक विवरण में खाता सं., आई.एफ.एस.सी. कोड, बैंक का नाम, आधार कार्ड की छाया प्रति, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, पेंशन संबंधी दावा का विवरण एवं अन्य विवरण तथा अपेक्षित प्रपत्रों की छाया प्रति के साथ आवेदन पत्र अपने हस्ताक्षर एवं पिन कोड सहित पत्र व्यवहार के पूरे पते के साथ तीन प्रतियों में जमा करेंगे। 20 नवंबर के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदनों/प्रतिवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उपरोक्त संबंधी विस्तृत सूचना रेलवे की वेबसाइट www.ner.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है।

बरेली सिटी स्टेशन पर भव्य नुक्कड़ नाटक का मंचन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here