मुख्यमंत्री ने बैंटनी कैसल का दौरा किया

790

शिमला, 14 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बैंटनी कैसल शिमला का दौरा किया और इस ऐतिहासिक भवन के नवीनीकरण में प्रगति की समीक्षा की। इस भवन का एडीबी परियोजना के तहत 25 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जीर्णोद्धार कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इसे जल्द से जल्द प्राधिकारियों को सौंपा जा सके।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव पर्यटन सुभाशीष पांडा, निदेशक पर्यटन अमित कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल ने मकर सक्रांति पर हवन का आयोजन किया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here