वायरल वीडियोः युवती को सड़क पर घसीटते ले गए मोबाइल लुटेरे

818

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। दिल्ली में मोबाइल छीनने वाले लुटेरों के हौंसले बुलंदियों पर हैं। वे दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वे लूटपाट के दौरान किसी की भी जिंदगी को खतरे में डाल देने से नहीं चूके रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शालीमार बाग में लुटेरों ने मोबाइल छीनने के दौरान एक युवती को सड़क पर दूर तक घसीट दिया। वीडियो 16 दिसंबर को बताया जा रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सड़क खाली है और एक तरफ से स्कूटी सवार लुटेरे मोबाइल लूटने के दौरान एक युवती को स्कूटी से घसीटे हुए ला रहे हैं। तभी दूसरी तरफ से एक कार आती दिखाई देती है। युवती उस कार के पास ही लुटेरों की चंगुल से छूट कर सड़क पर गिर जाती है और कार के नीचे आने से बाल-बाल बचती है।

पूर्वी बलदेव पार्क में ठेके के पास सड़क पर धुत पड़ा मिला व्यक्ति, लोगों में रोष

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here