केजरी सरकार की नई शराब नीति के खिलाफ कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन

646

नई दिल्ली, 17 नवंबर। केशवपुरम के प्रेरणा चौक में आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केजरीवाल सरकार की नई शराब की नीति के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस वजीरपुर विधानसभा के आह्वान पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं इस विशाल प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधयाक हरिशंकर गुप्ता, आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष मनोज यादव, जिला आदर्श नगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविता पाल, जोगिंदर खारी, महेश खारी, मीनू कपिल, भावना गुप्ता, परवीन गुप्ता, पंकज शर्मा, दीपिका वाधवा, बदरुदीन खान, जगदीश बंसल, जोगिंदर खुराना (जोगी), आरएस चावल, केसी जैन, आरएन प्रसाद, जगदीश यादव और सुरेश बडोला भी शामिल हुए।

हनुमान जी की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here