नई दिल्ली, 21 सितंबर। केशवपुरम के सी-3 ब्लॉक स्थित श्री हरी मंदिर पारदेश्वर धाम में पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह कथा आयोजित की गई। कथा का आयोजन 27 सितंबर तक रोजाना शाम 3 से 6 बजे तक किया जाएगा।
कथा का आयोजन रामनाथ गुप्ता और कमलेश गुप्ता परिवार द्वारा कराया जा रहा है। कथा वाचक पंडित जगदीश दुबे (वृंदावन) अपनी अमृत वाणी से भक्तों को भक्ति रस में डूबो रहे हैं।
इस दौरान महिलाओं ने क्लश यात्रा भी निकाली।
देखें, केशवपुरम में श्री निर्मल पीपल वाला मंदिर में गणपति विर्सजन