नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। शेराटल मिस दिल्ली एनसीआर 2021 का खिताब आराधना जेटली ने जीता और शेराटल मिसेज दिल्ली एनसीआर 2021 का सुचित्रा सेठ ने। शेराटल द्वारा आयोजित ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।
द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल के कल देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में 25 फाइनलिस्ट ने भाग लिया।
जिनमें आराधना जेटली और सुचित्रा सेठ ने जजों का दिल जीत खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत पद्मश्री से सम्मानित और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका सभरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डॉ. मालविका सभरवाल ने कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाली महिलाओं को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया।
विशेष अतिथि के रूप में रैपर मैडी और आकांक्षा गामिनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शेराटल ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता की निदेशक सीमा बाली का इस आयोजन के पीछे मकसद गृहिणियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध करवाना था। जिसमें वह सफल रहीं।
इस प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसडर शैलजा चन्दर थीं। शैलजा इवेंट की शो स्टॉपर होने के साथ-साथ ग्रूमिंग और स्टाइलिंग पार्टनर भी थीं। एफटीवी स्टूडियो की हिना यादव ने अपनी टीम के साथ मेकअप व केश सज्जा को बखूबी अंजाम दिया।