आराधना जेटली के सिर सजा शेराटल मिस दिल्ली एनसीआर का ताज, देखें- फोटो व वीडियो

1806

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। शेराटल मिस दिल्ली एनसीआर 2021 का खिताब आराधना जेटली ने जीता और शेराटल मिसेज दिल्ली एनसीआर 2021 का सुचित्रा सेठ ने। शेराटल द्वारा आयोजित ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।

मिस दिल्ली एनसीआर 2021 विजेता आराधना जेटली (बीच) में। साथ में हैं प्रतियोगिता की निदेशक सीमा बाली और ब्रांड एंबेसडर शैलजा चन्दर।

द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल के कल देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में 25 फाइनलिस्ट ने भाग लिया।

मिसेज दिल्ली एनसीआर 2021 विजेता सुचित्रा सेठ।

जिनमें आराधना जेटली और सुचित्रा सेठ ने जजों का दिल जीत खिताब अपने नाम किया।

अपने क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करतीं मुख्य अतिथि डॉ. मालविका सभरवाल।

प्रतियोगिता की शुरुआत पद्मश्री से सम्मानित और प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालविका सभरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। डॉ. मालविका सभरवाल ने कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाली महिलाओं को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया।

विशेष अतिथि रैपर मैडी और आकांक्षा गामिनी।

विशेष अतिथि के रूप में रैपर मैडी और आकांक्षा गामिनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

शेराटल ग्रैंड फैशन शो प्रतियोगिता की निदेशक सीमा बाली का इस आयोजन के पीछे मकसद गृहिणियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध करवाना था। जिसमें वह सफल रहीं।

इस प्रतियोगिता की ब्रांड एंबेसडर शैलजा चन्दर थीं। शैलजा इवेंट की शो स्टॉपर होने के साथ-साथ ग्रूमिंग और स्टाइलिंग पार्टनर भी थीं। एफटीवी स्टूडियो की हिना यादव ने अपनी टीम के साथ मेकअप व केश सज्जा को बखूबी अंजाम दिया।

शेराटल मिस और मिसेज दिल्ली-एनसीआर प्रतियोगिता 16 को

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here