नई दिल्ली, 29 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में कल च्व्ैभ् यानि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 पर जागरूक करने के लिए एक वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार को नई दिल्ली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक सेवा सलाहकार एडवोकेट सीमा जोशी ने संबोधित किया। इस दौरान सीमा जोशी ने कामकाजी महिला के अधिकार और उनके कार्य क्षेत्र में यौन उत्पीडन की समस्याओं पर चर्चा की।