धर्मशाला, 26 सितंबर। भर दे सूनी गोद दातिये… बरसों से परिवार में नए मेहमान के आने की आस लिए दंपतियों के लिए एक उम्मीद की किरण है। मां की भक्ति, उसकी शक्ति पर विश्वास और अपने दिल की व्यथा… कुछ ऐसा ही प्रिया शक्तावत की नई एल्बम ‘भरे झोलियां’ में है।
हिमाचल की बेटी प्रिया शक्तावत ने इस एल्बम में एक विवाहिता की मनोस्थिति का चित्रण किया है, जो शादी के सालों बाद भी मां बनने का सुख प्राप्त नहीं कर पाई। कभी कोई रिश्तेदार, कभी कोई परिचित जाने-अनजाने उसके मां ना बन पाने के गम को कुरेद देता है। ऐसे में उसे मां की भक्ति ही एक रास्ता नजर आती है। प्रिया की मधुर आवाज में ये भजन सुनने वालों के दिल की गहराइयों में उतर जाता है। नवरात्रि के पावन मौके पर आज जारी हुए इस भजन को अब तक 131000 से अधिक लोग देख चुके हैं और 22 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।