नई दिल्ली, 20 जनवरी। स्थानीय निगमपार्षद योगेश वर्मा ने आज केशवपुरम के सी-4 ब्लॉक में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क का दौरा किया।
वर्मा ने इस दौरान शहीद भगत सिंह पार्क में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और लोगों से अपील की वे पार्क में कूड़ा न डाले। वर्मा ने केशवपुरम में सफाई व्यवस्था और पेड़ों की छंटाई की जानकारी संबंधित विभागों से ली। उन्होंने कर्मचारियों को बुला कर केशवद्वार पर गंदगी की शिकायत तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। योगेश वर्मा के साथ संजीव धूरिया, अरविंद लाकड़ा, सुरेंदर खन्ना और एमसीडी के कर्मचारी भी मौजूद थे।