केशवपुरम के पार्षद ने सुनी गुहार, अचानक पहुंच जर्जर शौचालय की शुरू करवाई मरम्मत

944

नई दिल्ली, 29 जून। केशवपुरम के पार्षद योगेश वर्मा आज अचानक सी-8 की मार्केट पहुंचे और वहां पर शौचालय की मरम्मत शुरू करवा दी।
पार्षद योगेश वर्मा के अचानक इस तरह से वहां पहुंचने से आसपास के सभी दुकानदार अचंभित रह गए और साथ ही शौचालय की मरम्मत का कार्य शुरू होने से खुश नजर आए। पार्षद योगेश वर्मा के साथ अरविंद लाकड़ा, संजीव धूरिया (हैप्पी) और सी-8 मार्केट से उमेश गुप्ता भी साथ थे।

Video Player

मालूम हो कि नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने स्थानीय पार्षद योगेश वर्मा को 5 दिन पहले एक पत्र में सी.8 डीडीए मार्किट (नियर कम्पेक्टर) में स्थित शौचालय की बेहद खराब हालत का उल्लेख करते हुए दुकानदारों की परेशानी जिक्र किया था। खुल्बे ने पार्षद से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की भी मांग की थी। अक्षुण्ण भारत ने अपने न्यूज बेवसाइट aks.news में इसको (पार्षद जीए शौचालय की बदबू से परेशान हैं) दुकानदारद्ध प्रमुखता से जगह दी थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here