केशवपुरम में विधायक गुप्ता ने किया हाई मास्क लाइट का उद्घाटन, नीतू सिंह ने जताया आभार

1068

नई दिल्ली, 24 जुलाई। विधायक राजेश गुप्ता ने शनिवार को केशवपुरम के सी-4 के मेहंदी वाले पार्क में हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें हल करवाने का आश्वसान भी दिया।

स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद हाई मास्क लाइट का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने विधायक गुप्ता को अपने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया। जिस पर गुप्ता ने उन्हें शीघ्र हल करवाने का आश्वासन दिया।

हाई मास्क लाइट लगाने के लिए वजीरपुर विधानसभा महिला विंग की संगठन मंत्री नीतू सिंह ने विधायक गुप्ता का आभार जताया। इस मौके पर आरडब्लूए के सदस्य, दिनेश (मास्टर जी) पूर्व निगम प्रत्याशी हरिंदर सिंह काला, श्याम सुंदर, विक्की खारी, भुवनेश पंत, प्रदीप, अमित, रविंदर यादव, उमेश गुप्ता और डॉ सबरप्रीत सिंह गुगलानी भी उपस्थित थे।

डीयू एडमिशन में जाति प्रमाण पत्रों के लिए तीन साल की छूट देने की मांग

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here