When rain didn't stop play ?#TeamIndia members enjoyed a game of dart on the sidelines during the rain break in Southampton ?#WTC21 Final pic.twitter.com/nirjCfzjMM
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
साउथम्पटन, 18 जून। इंग्लैंड के साउथम्पटन में हो रही बारिश की वजह से यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। दिनभर हो रही बारिश की वजह से पहले दिन सिक्का भी नहीं उछालने का मौका नहीं मिला। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच होना है।
UPDATE – Unfortunately, play on Day 1 has been called off due to rains. 10.30 AM local time start tomorrow.#WTC21
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
साउथम्पटन में लगातार बारिश होने की वजह से अंपायरों को पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे अंपायरों ने एक बार और मैदान का मुआयना किया, इसके बाद उन्होंने पहले दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई 2 बजे होना था। मगर लगातार बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका।
UPDATE – It has stopped raining and there will be an inspection at 3 PM local and 7.30 PM IST. #WTC21 pic.twitter.com/VzzuXxGPrF
— BCCI (@BCCI) June 18, 2021
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। मैच शुरू होने से पहले भी साउथम्पटन में बारिश जारी थी और बीसीसीआई ने ताजा मौसम का हाल ट्विटर के जरिए शेयर किया था।
‘पुजारा ने दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की बात बकवास’