वीडियोः देखते ही देखते बह गया रेलवे पुल, पंजाब-हिमाचल का संपर्क टूटा

553

video source: social media

धर्मशाला, 20 अगस्त। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी रेलवे लाइन तेज बारिश और अवैध खनन की भेंट चढ़ गई है। शनिवार को तेज बारिश के चलते चक्‍की खड्ड में आए पानी के तेज बहाव के चलते पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलवे ट्रैक का चक्की खड्ड पर बना पुल बह गया है। चक्की खड्ड पर बना यह पुल अंग्रेजों के जमाने का था, मगर लगातार अवैध खनन के चलते इसके पिल्‍लर कमजोर कर दिए गए थे।
पिछले दिनों अखबारों में भी इस बारे में खबरें छपी थीं, मगर ना तो रेलवे प्रशासन और ना ही पंजाब व हिमाचल की ओर से अधिकारी व पुलिस अवैध खनन पर रोक लगा पाए। इसके चलते अब यह पुल बह गया है और कांगड़ा घाटी का एक मात्र नैरोगेज रेलवे नेटवर्क ठप हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की तरफ का हिस्‍सा पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आकर बह गया है। इस पुल पर कई बार तेज बहाव के चलते पानी ओवरफ्लो होता रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here