नई दिल्ली, 30 जून। केशवपुरम के सी-7 ब्लॉक आरडब्ल्यूए के कार्यालय में बुधवार 7 जुलाई को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। निःशुल्क वैक्सीन कैंप का आयोजन जिलाधिकारी उत्तर-पश्चिम द्वारा किया जा रहा है।
सी-7 ब्लॉक आरडब्ल्यूए सिटीजन राइट्स (एनजीओ) के महासचिव आरके गुलाटी ने बताया कि आरडब्ल्यूए के कार्यालय सी-7/216 में 7 जुलाई सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 18 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। ये टीकाकरण पूरी तरह से निःशुल्क होगा और इसको लगवाने के लिए आधार कार्ड साथ लेकर आना होगा। कैंप में कोविडशील्ड का टीका लगाया जाएगा। इच्छुक लोगों को 7 जुलाई को अपना नाम पंजीकृत करवाना होगा।
प्रधान हरि सिंह, महासचिव आरके गुलाटी और कोषाध्यक्ष रवि कुमार ने लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना से बचाव के लिए वे टीका लगवाएं और अन्य को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर फिर से टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा।