#WATCH | Bihar Panchayat Polls 2021: Azad Alam, a candidate from Katihar district's Rampur panchayat arrived to file his nomination on a buffalo yesterday pic.twitter.com/CBIF0bbqPl
— ANI (@ANI) September 13, 2021
कटिहार, 13 सितंबर। बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के दौरान यहां के निवासी अपने बीच अचानक एक सजी-सधी भैंस को देखकर चौंक गए। चौंकने का एक कारण और था, इस पर सवार आजाद आलम उर्फ गुड्डू। आलम अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर कटिहार जिले के हसनगंज प्रखंड के अंतर्गत् रामपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे थे।
आलम ने बताया, “हम पेट्रोल-डीज़ल नहीं खरीद सकते इसलिए हम भैंस पर सवार होकर नामांकान भरने आए हैं।“
बिहार: कटिहार ज़िले के रामपुर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी आज़ाद आलम भैंस पर सवार होकर अपना नामांकन दाखिल करने के लिए हसनगंज प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने बताया, “हम पेट्रोल-डीज़ल नहीं खरीद सकते इसलिए हम भैंस पर सवार होकर नामांकान भरने आए हैं।” (11/09/2021) pic.twitter.com/XGZRQi0s2R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2021
हसनगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नामांकन करवाने पहुंचे आलम की भैंस को सुरक्षाकर्मियों ने गेट से बाहर हीं रोक लिया। पत्रकारों के पूछने पर आलम ने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद सरकारी योजनाओं को क्षेत्र में लागू करवाने के लिए कार्य करेंगे। जनसेवा ही उनका मुख्य ध्येय है।