- ये फेयर एडं लवली का चमत्कार नहीं, 80 करोड़ के विज्ञापनों का है!
- घोषणाएं की और जमकर फूंक दिया गरीब प्रदेश का धन
आज दोपहर तक खाली हूं तो बहुत लिख रहा हूं। बहुत दिनों से सोच रहा था कि कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्रियों ने जब सीएम धामी को शुरू में सताया था तो उनका सुरमई चेहरा छुहयारे जैसा हो गया था, लेकिन पिछले तीन महीने में ग्लो कुछ ज्यादा ही आ गया। अब सूचना के अधिकार से मिली जानकारी से पता चल रहा है कि चेहरा चमकाने के लिए छह महीने में ही 80 करोड़ खर्च कर डाले।
सीएम की इस दरियादिली से खुश होकर मीडिया ने उनके चेहरे को फोटोशॉप और ब्यूटी प्लस एप से चमकाया। गरीब बेचारे तो पांच किलो राशन और अन्नोत्सव से ही खुश हो गये।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]