- 30 से अधिक आयु वर्ग के लिए फुटबाल, तीरंदाजी और निशानेबाजी प्रतियोगिता
- रात को होगा गाला डिनर, रीहा बैंड की होगी दमदार प्रस्तुति
देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आज से प्रथम नेशनल मार्स्ट्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू हो गयी है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश भर के 500 से भी अधिक खिलाड़ी फुटबाल, तीरंदाजी और निशानेबाजी में भाग लेंगे। सभी खिलाड़ी 30 साल से 75 साल की आयु वर्ग के हैं। मास्टर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन सोसाएटी के अध्यक्ष विपिन बलूनी के अनुसार प्रतियोगिता के तीनों दिन खिलाड़ियों को पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा। आज शाम छह बजे से रिया बैंड की प्रस्तुति होगी। 10 जून की शाम को रुहान भारद्धाज और समापन अवसर पर सौरभ मैठानी की प्रस्तुति होगी।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]