देहरादून, 1 मार्च। उत्तराखंड शासन ने राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले किए हैं। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
स्थानांतरण आदेश में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पंत को एसटीएफ से जनपद पिथौरागढ़ भेजा गया है। जबकि विवेक कुमार को हरिद्वार से एसटीएफ भेजा गया है। वहीं जूही मनराल को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया। जबकि पंकज गैरोला को हरिद्वार से देहरादून जनपद लाया गया। इसके अलावा अभिनय चौधरी को नैनीताल से देहरादून जनपद लाया गया। जबकि उनकी जगह पर संगीता को सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नैनीताल भेजा गया है।