सात फेरों के बाद दूल्हे को पड़ा दिल का दौरा, मातम पसरा

340

रानीखेत। रानीखेत के शिव मंदिर में शादी के सात फेरे लेने के बाद दूल्हे को दिल का दौरा पड़ गया। परिजन उसे तुरंत स्पताल ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के समीर उपाध्याय का विवाह शुक्रवार को श्रीधरगंज मोहल्ला, रानीखेत निवासी युवती से हो रहा था, खुशी के माहौल के बीच विवाह की एक-एक कर रस्में पूरी की गईं। दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे होने के बाद घराती और बाराती खुशी में झूम रहे थे, लेकिन इसी बीच अचानक दूल्हा अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। रास्ते मे दूल्हे ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। दूल्हा समीर उपाध्याय मैट्रिक्स अस्पताल में कार्यरत था। इधर इस हादसे के बाद शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here