कर्णप्रयाग, 8 फरवरी। उत्तराखंड के कर्णप्रयाग में अचानक चट्टान गिरने से आए मलबे की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस चौकी गोचर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाइक सवार मलबे में दब गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था। बाइक सवार जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष, निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया। लाश को मलबे से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। रेस्क्यु टीम में एसआई मनमोहन सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह गुसाईं, कांस्टेबल हर्ष लाल, दीपक कुमार, प्रदीप बिष्ट, धर्मेंद्र प्रसाद, राजेन्द्र सैलानी, कमल सिंह और भूपेंद्र सिंह भी शामिल थे।