- यहां पार्षद का पिता बीमार है और वार्ड बदहाल
- सिस्टम पंगु है अब गुहार लगाएं तो किससे, बताओ भला?
इस पोस्ट के साथ जो ये नाले और उसमें गंदगी की फोटो है, वह किसी मलिन बस्ती की नहीं, बल्कि नगर के वार्ड 72 के कारगी ग्रांट के नीलकंठ इलाके का है। यहां एक छोटा सा नाला है। नाले में गंदगी की भरमार है। कूड़ा जम गया है और इससे भयंकर बदबू आ रही है। मच्छर पनप रहे हैं और इस नाले के साथ सटे लोगों का जीना मुहाल है। वार्ड पार्षद आलोक कुमार से लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर ली, कहीं कोई सुनवाई नहीं है। मौका मुआयना करने के लिए इंस्पेक्टर आया, लेकिन किया कुछ नहीं। कभी कहते हैं कि जेसीबी आएगी, तो कभी ऐसे सफाई कर्मियों को भेजते हैं कि जिन्होंने दस हजार के जूते पहने होते हैं। भला वो ऐसे में नाले में सफाई के लिए कैसे उतरेंगे? दरअसल यह नाला पहले सूखा था लेकिन देहराखास की कई कालोनियों के सीवेज के पानी को यहां मोड़ दिया गया। इसके बाद नाले के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। यह नीलकंठ एनक्लेव के खाली प्लाटों में जमा हो रहा है और उनके लिए बदबू और महामारी का सबब बन रहा है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]