- पहाड़ की बेटियों को इंसाफ के लिए मैं भी रात भर रहूंगा साथ
पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी और किरन नेगी हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए एक रात थाने में धरना देने की घोषणा की है। यह सराहनीय है। यह जरूरी भी है वरना राजनीति और अपराधियों के गठजोड़ ने हमारे समाज की कमर ही तोड़ दी है। बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी तो समाज भी सुरक्षित नहीं रहेगा। अंकिता मामले में पुलिस की जांच को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो किरन नेगी के साथ तो घोर अमानवीय व्यवहार हुआ। गैंग रेप के बाद उसकी नृशंस हत्या की गयी थी।
हरदा भूले-भटके कई जनहित के मुद्दे उठा ही देते हैं। यदि वह ऐसा करते हैं तो मैं स्वयं भी उनके साथ रात भर थाने पर धरना दूंगा।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]