हनी ट्रैप के शिकार हो रहे उत्तराखंडी नेता सुने राम-रहीम के प्रवचन

399

पेरोल पर छूटे डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरुमीत राम-रहीम आनलाइन प्रवचन कर रहे हैं। सुना है संस्कार वान पार्टी के हरियाणा इकाई के नेता भी उनके प्रवचन सुन रहे हैं। उत्तराखंड के नेताओं को भी सुनना चाहिए क्योंकि वह भी तो बेचारे दून में हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। नेता जनता की कमाई लूट रहे हैं और हनी उनकी कमाई।
कुछ समय पूर्व तक 250 रुपये का सूट और 100 रुपये की स्लीपर पहनने वाली कई हनी अब 10,000 का सूट और हील्स सैडिंल पहनकर देहरादून में कारों से घूम रही हैं और समाजसेवा व राजनीति कर रही हैं।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

एक वो UK एक ये UK

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here