एक वो UK एक ये UK

386
  • ब्रिटेन के नेता वाह-वाह, उत्तराखंड के हाय-हाय

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। कुछ देर पहले उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जिस मैन्डेट के तहत उनका चुनाव हुआ था उसे वो पूरा नहीं कर सकेंगी। इसलिए इस्तीफा दे रही हैं।
एक अपना देश है कि नेता यहां रोज नया झूठ बोलते हैं, नया वादा करते हैं और कुर्सी से ऐसे चिपके रहते कि नरक (स्वर्ग तो कर्मों के हिसाब से मिलता है) तक भी कुर्सी पर ही बैठे रहे। अपने उत्तराखंड में अधिकांश नेता ऐसे ही हैं।
नोट – देश के प्रख्यात पत्रकार प्रभात डबराल सर की दी सलाह पर हैडिंग बदल दी है। सर ने साबित किया कि गुरु आखिर गुरु होते हैं, मुझे हैडिंग आई ही नहीं।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

चारधाम को बना दिया टूरिस्ट हब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here