मामा गणेश मालामाल, भांजे बेरोजगार और कंगाल

446
  • अपने मामा गणेश से पूछो तो भांजों, बहनों को रक्षा सूत्र के बदले क्या दिया?

कृषि मंत्री गणेश जोशी तीन देशों की विदेश यात्रा से लौट आए हैं। वह गजब के भाई हैं, हर साल हजारों बहनों से राखी बंधवाते हैं। कल भी उन्होंने हजारों बहनों के साथ राखी का त्योहार मनाया। मेरा विश्वास है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की इन हजारों बहनों में अधिकांश बहने शादी-शुदा होंगी और 60 प्रतिशत बहनों के बच्चे बेरोजगार भी होंगे। क्या इन बहनों ने राखी में अपने बच्चों के लिए नौकरी मांगी होगी?
यदि नहीं, तो फिर गणेश जोशी के सभी भांजों को आज मामा के घर जाना चाहिए। गणेश मामा अपने बेरोजगार भांजों को इतना नेग तो दे ही देंगे कि बेरोजगार भांजे अपनी सगी बहनों को राखी के दिन एक बड़ी चाकलेट खरीद कर दे सकें। मिठास रिश्तों की। क्यों मामा, सही कहा न।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

एसपी ट्रैफिक बोले, फैक्ट्री या लैब में नहीं बनता खून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here