- सरकारी विज्ञापनों में इनका प्रचार क्यों?
- क्या गोयल करेंगे इन विज्ञापनों का भुगतान?
सूचना विभाग ने आज के सभी समाचार पत्रों में मोदी एट 20 ड्रीम मीट डिलिवरी के सेमिनार का विज्ञापन जारी किया है। इसमें मुख्य वक्ता सीएम धामी हैं। गजब की बात यह है कि इस सरकारी विज्ञापन में विनय गोयल का नाम कार्यक्रम संयोजक के तौर पर दिया है। क्या विनय गोयल सरकारी या संवैधानिक पद पर हैं? क्या उन्हें कोई सरकारी पदवी मसलन सर, महामहिम या माननीय की पदवी मिली है। क्या वो पदम पुरस्कार या राजकीय सम्मान प्राप्त नागरिक हैं। यदि नहीं, तो यह गैरजरूरी था।
सरकारी खर्च पर भाजपा प्रवक्ता का प्रचार कितना सही है? एक ओर धामी प्रदेश को 2025 में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर इस तरह से सरकारी पैसे को बर्बाद किया जा रहा है। हम मानते हैं कि मोदी के नाम पर यहां के सभी नेताओं की वैतरणी पार हो गयी, लेकिन इतना भी क्या कि रामलाल हलवाई भी मोदी के नाम पर बासी समोसे बेचने लगे।
सरकार मैं और मेरी तरह हजारों लोग पूरी ईमानदारी से अपनी कमाई का एक हिस्सा सरकार को टैक्स में देते हैं। इस पैसे का दुरुपयोग न किया जाएं।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]