केदारनाथ, 3 जुलाई। उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान एक पांच वर्षीय मासूम की खाई में गिरकर मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चा कंडी में बैठा हुआ था और फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद कंडी को उठाने वाला नेपाली फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास हुआ। उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाला परिवार केदानाथ धाम के दर्शनों के लिए यहां पहुंचा था। उन्होंने पांच वर्षीय बच्चे के लिए एक कंडी को किराये पर लिया था। कंडी एक नेपाली लेकर चल रहा था। तभी अचानक बच्चा कंडी से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद नेपाली मजदूर फरार हो गया।
सोनप्रयाग कोतवाली ने नेपाली मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुुरू कर दी है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।