देर रात तेज रफ्तार बाइकों में भिंड़त, एक युवक की मौत

426

हल्द्वानी, 7 सितंबर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में कल देर रात दो बाइकों में टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली क्षेत्र में एमबीपीजी कॉलेज के पीछे कल देर रात हुआ। यहां तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर उपचार के दौरान विनीत आर्य की मौत हो गई। वहीं, सारस्वत ढकरियाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। आर्य की मौत का कारण सिर पर ज्यादा चोट लगने और अत्याधिक खून बहना बताया जा रहा है।

आस्था-हर्षोल्लास के साथ निकली मां नंदा सुनंदा की कलश यात्रा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here