उधमसिंह नगर, 2 जुलाई। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में घर में घुसकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान लड़की घर में अकेली थी। शोर सुनकर पड़ोसियों ने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी युवक बिलासपुर का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता की मां ने पुलिस में दी शिकायत में कहा कि 30 जून की शाम उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। मैं और मेरे पति बाहर काम पर गए हुए थे। इसी बीच हैप्पी पुत्र बलवत सिंह निवासी रतनपुरा बिलासपुर रामपुर मौका देख कर उनके घर में घुस गया। हैप्पी ने उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती की। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो उन्होंने उनकी बेटी को निर्वस्त्र पाया। उनकी बेटी बहुत डरी और सहमी हुई थी। पड़ोसियों ने वहां से मौका देकर फरार हो रहे हैप्पी को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की।
एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।