संदिग्ध परिस्थितियों में स्टाफ कमरे में रेस्तरां कर्मी की मौत

502

हल्द्वानी, 20 जून। उत्तराखंड के हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में स्टाफ कमरे में एक रेस्तरां कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड स्थित एक रेस्तरां का है। वहां पर कार्य करने वाला मूल रूप से अल्मोड़ा सल्ट निवासी 35 वर्षीय प्रदीप सिंह अपने गांव गया हुआ था। प्रदीप सिंह रविवार शाम अल्मोड़ा से हल्द्वानी अपने रेस्तरां पहुंचा। जिसके बाद प्रदीप स्टाफ कमरे में सो गया। सुबह जब अन्य कर्मचारियों ने प्रदीप को उठाना चाहा तो वह नहीं उठा। उन्होंने तुरंत प्रदीप को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप के परिजनों को सूचित किया। खबर लिखे जाने तक प्रदीप की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस रेस्तरां मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

ट्रक से बचाने के लिए डिवाइडर पर चढ़ाई कार, पलटने से तीन पीढ़ी काल के गाल में समाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here