कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और धन्यवाद कि उन्होंने डाक्टर की उपाधि धारण करते हुए भी कांग्रेस काल में त्रिवेंद्र चचा को ढैंचा बीज घोटाले में बचाने के लिए दो पेज की चिट्ठी हिंदी में लिखी। इसका परिणाम रहा कि उत्तराखंड की जनता को साढ़े चार साल तक त्रिवेंद्र चचा जैसे ईमानदार, कर्मठ और जुझारू नेता का नेतृत्व मिला। हमें आप और आप जैसे नेताओं पर गर्व है कि आप हिन्दी को रोजगार से जोड़ने का काम कर रहे हैं। जब तक कोई भी भाषा रोजगार से नहीं जुड़ेगी, वह लंबे समय तक जिन्दा नहीं रहेगी।
आपसे निवेदन है कि अगली बार किसी घोटालेबाज को बचाएं तो कृपया चिट्ठी गढ़वाली में लिखें। हमारी मातृभाषा गढ़वाली है और यूनेस्को के अनुसार विलुप्ति के कगार पर है। आपसे हमें ऐसी बहुत सी उम्मीदें हैं। आशा ही नहीं 200 प्रतिशत विश्वास है कि आप हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]