श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुले

498

रुद्रप्रयाग, 22 मई। जो बोले सो निहाल… के जयकारों के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज सुबह दस बजे विधि विधान से खोल दिए गए। पंच प्यारों की अगुवाई में पांच हजार श्रद्धालु इस क्षण के साक्षी बने। करीब नौ बजे पंच प्यारों के अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब को दरबार साहिब में लाया गया।
पंच प्यारों की अगुवाई में पांच हजार श्रद्धालुओं ने श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका। पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट गुरुद्वारे से पांच हजार तीर्थयात्रियों का पहला जत्था शनिवार दोपहर घांघरिया पहुंचा था। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से हेमकुंड साहिब, घांघरिया व अन्य यात्रा पड़ावों में सभी यात्रा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई। श्री गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड से लाकर दरबार साहिब में रखा गया। इसके बाद सुबह 10 बजे सुखमणि का पाठ हुआ। इसके बाद हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए। शबद कीर्तन के बाद दोपहर में 12.30 बजे श्री हेमकुंड साहिब में इस साल की पहली अरदास होगी।

3 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here