पम्मी के भजनों पर झूमें श्रद्धालु

399

नोएडा, 19 फरवरी। बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 71 के 14वें स्थापना दिवस पर आज हिमाचल के प्रसिद्ध गायक पम्मी ठाकुर के भजनों पर हजारों श्रद्धालु जमकर नाचे।

पम्मी ने जैसे ही अपनी मधुर आवाज में गुरु जी कलम दवात हथ तेरे, राम केहड़े वेले जपना, दर्शन दे दो बाबा जी,बन्देया कम तेरे मुकने नइयों, राम नाम दी क्यारी बीज लै… गाना शुरू किया वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का जोश बढ़ता गया और वे इनपर खूब थिरके। पूरा माहौल बाबा मय हो गया। हर कोई बाबा की भक्ति में डूबा नजर आया।

इससे पहले सुबह 9 से 11 बजे तक मंदिर में बाबा जी का हवन पूजन किया गया और झंडा चढ़ाने की रस्म की गई।

इस मौके पर संस्था के चीफ आर के शर्मा ने बाबा जी की स्मारिका मेहराँ बाबे दियां 2023 का विमोचन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेश शर्मा थे।

शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल के दो होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इनमें नोएडा के सेक्टर 22 निवासी दुर्गा चंद पटियाल के पुत्र आर्यन पटियाल को 10वीं में 93.20 फीसद और सेक्टर 50 निवासी संदीपन शर्मा की पुत्री सान्वी शर्मा को 12वीं में 99.25 फीसद अंक लाने पर सम्मानित किया गया।

इसके बाद दो दिवसीय कार्यक्रम विशाल भंडारे (हिमाचली धाम) के साथ संपन्न हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालु बाबा का प्रसाद पाकर धन्य हुए। कल बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए थे।

इस मौके पर संस्था के प्रधान रमेश कंठवाल, महासचिव दिलराज कटोच, कुलदीप भूरिया, संसार भूरिया, मुनीश शर्मा, अनुराग शर्मा, रजनीश रघुयाल बी के शर्मा, बिक्रम राणा, अंकित और संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here