विद्युतीकरण के बाद ये ट्रेन भी पटरियों पर दौड़ी

506

बरेली, 4 जून। इज्जतनगर मंडल हरित ऊर्जा के अधिकाधिक उपयोग के क्षेत्र में अग्रसर है। इसके निमित मंडल के कुल 1018.11 रूट किलोमीटर में से 795.76 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
भोजीपुरा-लालकुआं 65 किलोमीटर रेल खंड के विद्युतीकरण के पश्चात् अब इस रेल खंड पर विद्युत ट्रेक्शन से गाडि़यों का संचलन प्रारंभ कर किया जा चुका है। आज गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन इलेक्ट्रिक पावर से किया गया। विदित हो कि गत दिवस बरेली सिटी-लालकुआं के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05327/05328 का संचालन भी इलेक्ट्रिक पावर से प्रारंभ कर दिया गया है।

ये ट्रेनें 12 तक रहेंगी निरस्त

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here