इस दिन ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें कारण

470
file photo

बरेली, 3 जून। रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मंडल के सेथल-भोजीपुरा रेल खंड के मध्य समपार संख्या-226 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण के लिए ब्लाक लिए जाने के कारण गाडि़यों का निरस्तीकरण एवं रि-शेड्यूलिंग किया गया है।
निरस्तीकरणः
-05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 5 जून को निरस्त रहेगी।
-05061/05062 कासगंज-टनकपुर-कासगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 5 जून को निरस्त रहेगी।
-05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 5 जून को निरस्त रहेगी।
रि-षिड्यूलिंगः
-टनकपुर से 5 जून को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस पुर्ननिर्धारित कर टनकपुर से 80 मिनट विलंब कर चलाई जाएगी।
-पीलीभीत से 5 जून को चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी विशेष गाड़ी पुर्ननिर्धारित कर पीलीभीत से 75 मिनट विलंब कर चलाई जाएगी।

ये स्पेशल ट्रेनें अब इस दिन तक चलेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here