रेलगाडि़यों के रूट प्रभावित

485
file photo

बरेली, 10 मई। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में परिचालनिक कारणोें से कई गाडि़यों के रूट प्रभावित हुए हैं्र।
रेलवे प्रशासन के अनुसार इन गाडि़यों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन इस प्रकार रहेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
30 मई तक टनकपुर से प्रस्थान करने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन-सिंगरौली के मध्य निरस्त रहेगी।
31 मई तक टनकपुर से प्रस्थान करने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी चोपन-शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन-
31 मई तक सिंगरौली से प्रस्थान करने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस सिंगरौली के स्थान पर चोपन से चलाई जाएगी।
1 जून, 2022 तक शक्तिनगर से प्रस्थान करने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस शक्तिनगर के स्थान पर चोपन से चलाई जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here