बरेली में 2 मिनट के लिए रूकेगी ये ट्रेन

533
file photo

बरेली, 30 अप्रैल। रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा हेतु 22975/22976 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का बरेली सिटी स्टेशन पर 6 मई से 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा।
फलस्वरूप 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 6 मई से बरेली सिटी स्टेशन पर 04.05 बजे पहुंचकर 04.07 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 06 मई से बरेली सिटी स्टेशन पर 20.21 बजे पहुंचकर 20.23 बजे छूटेगी।

बोरीवली तक ही जाएगी ये विशेष ट्रेन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here